Re: पुलकित की एक्स वाइफ ने खोले राज़, बोली यमी की वजह से टूटी उनकी शादी, पुलकित ने अपना असली रंग दिखाया
Posted: Tue Nov 29, 2016 3:35 pm

आखिर गलत क्या हुआ?
हमारी शादी के बाद हम लोग फैमिली हॉलिडे के लिए कूर्ग गए। जब पुलकित ‘सनम रे’ और ‘जुनूनियत’ की शूटिंग कर रहा था उस दौरान मैंने उसकी फैमिली के साथ दिल्ली में काफी वक्त बिताया। उसकी दादी ने मुझे पहनने के लिए चूड़ा (शादी की चूड़ियां) भी दिया था। यहां तक कि मैं अक्टूबर में उसके लिए करवा चौथ का उपवास भी रखने वाली थी लेकिन उसने मुझे एक महीने पहले ही बताया कि वह अब मुझे अपनी जिंदगी में और नहीं चाहता। तब मुझे रियलाइज हुआ कि मैं एक कपटी शख्स के साथ जिंदगी बिता रही थी।

आप यामी को लेकर सवाल कैसे उठा सकती हैं?
वह (यामी) मुंबई के अंधेरी इलाके की उसी बिल्डिंग में रुकती थी, जहां मेरी मां का घर था। पुलकित और मैंने अपनी मां के घर में काफी वक्त बिताया है। वह घर आती थी और मेरे डॉगी के साथ खेलती थी। मैं उसका शुक्रिया अदा करती हूं कि उसकी वजह से कम से कम मुझे पुलकित के असली रंग के बारे में पता तो चला।