
पुलकित की फैमिली और आपके बीच कोई इश्यू है क्या?
हमारी लव मैरिज थी। गोवा में हमारी शादी के दौरान पुलकित की पूरी फैमिली मौजूद थी। अगर उन्हें लगता कि मेरे और उनके बीच डिफरेंसेस (मतभेद) हैं तो फिर वो शादी को तैयार ही क्यों होते।

पुलकित से ब्रेकअप को लेकर सलमान खान ने आपको क्या सलाह दी है?
वो मेरे बड़े भाई हैं। मैं चाहती हूं कि यह बात यहीं तक सीमित रहे।