Tumhara Meri Zindagi Mein Hona
Posted: Tue Sep 27, 2016 6:33 pm

तुमहारा मेरी जिंदगी में होना ,
मुझे शब्दों से जोडे़ रखता है,
तुम्हारे खवाबों का होना मेरी
बेरंग तसवीरों में रंग भरता है,
तुम्हारा हर जवाब,
मेरे सवालों का अर्थ होता है,
तुम्हारी धड़कनों का धड़कना
मेरे होने का सबब होता है.....