Kya Khoob Rang Dikhati Hai Zindagi
Posted: Fri Dec 14, 2018 4:56 pm

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र की सीमा नहीं होती और हर ऊम्र में प्यार की सीमा!!
मैंने आपको चुना है।
चाहे मुझे और कितने भी मौके मिले में सिर्फ आपको ही बार बार चुनुँगा,
वो भी बिना किसी क्षण को गँवायें!!